ChhattisgarhCrime
लड़ाई में बीच बचाव करने पहुंचे भाई को लगी चाकू, मौत

जांजगीर-चाम्पा। जितेंद्र सूर्यवंशी का घर के सामने किसी लड़के से लड़ाई हो गई थी। विवाद बढ़ने पर जितेंद्र घर से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आ गया। पीछे-पीछे उसका भाई मुकेश भी वहां पहुंचा। वह दोनों के बीच बचाओ करने लगा। इसी दौरान छोटे भाई जितेंद्र का चाकू बड़े भाई के गले में लग गया। इससे मुकेश के गले से खून बहने लगा। यह देखकर उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जाँच के बाद मुकेश सूर्यबंशी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
