ChhattisgarhCrime

कबड्डी के टेंट में करंट से तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर

Share

कोंडागांव। केशकाल विधानसभा के विश्रामपुरी थाने के ग्राम रावसवाही में बीती रात कबड्डी मैच के दौरान आंधी-तूफान में टेंट बिजली के तार से टकरा गया । इसकी चपेट में 6 लोग आ गए। उनमे से तीन लोगों की मौत हो गई। सभी लोगो को विश्रामपुरी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल 2 लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मृतकों में रतन नेताम 24 जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह एक होनहार कबड्डी खिलाड़ी और टीम का लीडर था। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। रात 9:30 बजे कबड्डी मैच चल रहा था। इसको देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। अचानक मौसम बिगड़ गया और आंधी-तूफान चलने लगा। टेंट पास ही लगे 11 केव्ही हाई वोल्टेज सप्लाई लाइन से टकरा गया, जिसके बाद यह हादसा हुआ।
मृतक के परिजन ने आयोजन समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों को उचित सहायता देने की मांग की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button