National

PM मोदी ने नेहरू और इंदिरा गांधी पर साधा निशाना, लगाया ये आरोप

Share

PM Modi In Lok Sabha : पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, नेहरू की सोच थी कि भारतीय आलसी हैं…नेहरू की सोच थी कि भारतीय कम अक्ल के होते हैं.” पीएम मोदी ने कहा कि, इंदिरा जी की सोच भी नेहरू की ही तरह थी और वो देश का सही आंकलन नहीं कर पाई.” पीएम मोदी बोले कि, “कांग्रेस खुद को शासक मानती रही.”

पीएम मोदी बोले कि, “कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद पर आधारित है और लोकतंत्र के लिए परिवारवाद खतरा है.” पीएम मोदी ने कहा कि, “राजनाथ सिंह और अमित शाह को परिवारवाद से जोड़ना गलत है.” पीएम मोदी ने कहा कि, “कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है.”

पीएम मोदी बोले कि, अगले चुनाव तक विपक्ष दर्शक दीर्घा में दिखाई देगा और जनता, विपक्ष को करारा जवाब देगी.” पीएम मोदी ने कहा कि, “अच्छा होता कि आखिरी दौर में अगर कुछ अच्छे विचार आते, अच्छे सुझाव आते तो काफी अच्छा रहता लेकिन ऐसा नहीं हुआ.”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button