Chhattisgarh

कानपुर में “I Love मोहम्मद” बोर्ड विवाद: कांकेर में विरोध जुलूस

Share

कांकेर। कानपुर में “I Love मोहम्मद” बोर्ड हटाए जाने और एफआईआर दर्ज करने के विरोध में छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुस्लिम समाज ने शांतिपूर्ण जुलूस निकाला। इस जुलूस में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, युवा और महिलाएं शामिल हुईं और नारेबाजी करते हुए यूपी पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएं दोहराई गईं तो विरोध और तेज़ किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मुकदमे को वापस लेने और धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करने की मांग की है। ज्ञात हो कि कानपुर के रावतपुर क्षेत्र में बारावफात की तैयारियों के दौरान मुस्लिम समाज द्वारा लगाए गए “I Love मोहम्मद” लिखे बोर्ड और टेंट को पुलिस ने बिना अनुमति और नया रिवाज़ बताते हुए हटवा दिया था, जिसके बाद 9 नामजद और करीब 15 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस घटना के विरोध में कांकेर में निकाले गए जुलूस में लोगों ने अपनी धार्मिक भावनाओं को व्यक्त करते हुए न्याय और समानता की मांग की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button