ChhattisgarhRegion
नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी धाम के दर्शन के लिए उमड़ेगी भीड़, प्रशासन तैयार

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ का डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी धाम नवरात्र पर्व के लिए तैयार हो गया है, जहां लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस दौरान सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने खास तैयारियां की हैं। रोपवे की व्यवस्था की गई है, जो सुबह से रात तक चलेगी, और ज्योति कलश प्रज्वलन की परंपरा भी होगी। पार्किंग और विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। मां बम्लेश्वरी धाम आस्था और विश्वास का प्रतीक है, जहां नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं।
