Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: तेंदुए के हमले से युवक घायल, इलाके में दहशत

Share

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के सोरिद वनलोहझर में तेंदुए के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही, आसपास के गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिनमें शामिल हैं- बनगवा, सोरीद करपी, लोहझर, गुंडरदेही, बम्हणदेही, नागझर।

वन विभाग ने इन गांवों में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है और ग्रामीणों को घरों से बाहर निकलते समय सतर्क रहने की सलाह दी है, साथ ही बच्चों और पशुओं को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button