रजनीकांत की ‘जेलर 2’ का नया अपडेट, जून 2026 के बाद होगी रिलीज

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर 2’ के फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सुपरस्टार रजनीकांत ने पुष्टि की है कि उनकी फिल्म ‘जेलर 2’ जून 2026 के बाद ही रिलीज होगी। नए शूटिंग शेड्यूल के लिए केरल जाते हुए एयरपोर्ट पर नजर आए अभिनेता ने प्रशंसकों को फिल्म की समय-सीमा के बारे में अपडेट दिया।
मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने खुलासा किया, ‘मैं इस समय जेलर 2 की शूटिंग के लिए जर्नी कर रहा हूं। मैं शूटिंग के लिए केरल जा रहा हूं और वहां 6 दिनों तक शूट होगा। मुझे लगता है कि फिल्म अगले साल जून तक पूरी हो जाएगी, इसलिए रिलीज उसके बाद होगी।’
गौरतलब है कि ‘जेलर’ ने 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से दो गुना ज्यादा कमाई की और साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस मल्टीस्टारर मूवी के फिल्ममेकर को जबरदस्त मुनाफा हुआ और फिल्म ने 604.5 करोड़ का फायदा किया।
अब डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार 2026 में फिर से बड़ा धमाका करने का फैसला किया है और सितारों से सजी इस फिल्म में दोबारा रजनीकांत दिखाई देने वाले हैं। ‘जेलर 2’ में रजनीकांत ‘टाइगर’ मुथुवेल पांडियन के रूप में वापसी करते हुए नजर आएंगे और उन्हें और भी कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
राम्या कृष्णन, योगी बाबू और मिरना पहले भाग की अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं, जबकि नए कलाकारों में एसजे सूर्या, सूरज वेंजारामूडु और अन्ना राजन शामिल हैं। रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘जेलर 2’ के अलावा रजनीकांत 46 साल बाद राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और रेड जायंट फिल्म्स के बैनर तले एक नई फिल्म के लिए कमल हासन के साथ फिर से काम करने वाले हैं।
