ChhattisgarhCrime
मोबाइल को लेकर विवाद, छोटी बहन ने जूं मारने की दवा का सेवन कर जान दी

अंबिकापुर। अंबिकापुर में मोबाइल को लेकर हुए दो बहनों में विवाद के बाद 10 वीं कक्षा की छात्रा ने जूं मारने वाली दवा का सेवन कर जान दे दी। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। यह मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधला की है। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा और उसकी बड़ी बहन के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने मोबाइल छुपा दिया। इससे नाराज छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस की टीम ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
