पीसीसी चीफ ने कहा एसआईआर से पहले राजनीतिक दलों से करें विमर्श चुनाव आयोग

रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य में SIR की प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि यह किस चुनाव के लिए हो रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करे और काम में पारदर्शिता बनाए। आमतौर पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने की प्रक्रिया विवादों में रहती है। इसे पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए,इसमें किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
भाजपा ने एक पोस्टर जारी किया है। इसमें सचिन पायलट को भूपेश बघेल और दीपक बैज पर गुस्सा होते हुए दिखाया गया है।उसमे सचिन पायलट को कहते दिखाया गया है कि पैसा बाटने के बाद भी भीड़ नहीं जुट पा रही है। इस पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा भाजपा चाहे तो हमारी सभा में आकर वीडियोग्राफी कर ले, उन्हें कोई आपत्ति नहीं। वे गारंटी देते हैं कि हम उन्हें बीच में सीट देंगे और वे खुद भीड़ का अंदाजा लगा ले। भाजपा और केंद्रीय एजेंसियों के पास झूठे आरोप लगाने के अलावा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए कहानियां गढ़ी जा रही हैं, लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने नक्सलियों द्वारा लिखे गए चिट्ठीको लेकर कहा कि सरकार ने कुछ भी नहीं कहा है। क्या करना है क्या नहीं इसे सरकार को तय करना होगा। नक्सल संगठन को कमजोर आंकना सरकार के लिए घातक होगा।
