ChhattisgarhCrime

तांत्रिक के कहने पर बेटे ने की मां की हत्या, फिर थाने में किया सरेंडर

Share

बिलासपुर। एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक बेटे ने तांत्रिक के कहने पर अपनी मां की हत्या कर दी। यह घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के सरवानी गांव की है, जहां रहने वाले विष्णु केवट के बच्चों की तबीयत खराब रहने से वह परेशान रहता था। उसने बच्चों का इलाज कराने के लिए तांत्रिक के पास गया, जिसने उसे बताया कि उसके बच्चों की तबीयत खराब होने की वजह उसकी मां का जादू-टोना करना है। इस बात पर विश्वास कर लेने वाले विष्णु ने अपनी मां को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो गुस्से में आकर विष्णु ने कुल्हाड़ी से अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद विष्णु थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button