ChhattisgarhMiscellaneous
विधायक भावना बोहरा ने काफिला रोककर घायल को भिजवाया अस्पताल

कवर्धा। पांडातराई के पास बीती रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहा था। इसी दौरान बिलासपुर से कवर्धा लौट रही पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इस घटना को देखा। उन्होंने अपना काफ़िला रुकवाकर घायल की मदद की। विधायक भीड़ में पहुंची और घायल युवक के सिर बह रहे खून को रोकने के लिए कपड़ा भी रख दिया। इसके बाद विधायक भावना ने अपनी गाड़ी से युवक को अस्पताल भिजवाया।
