ChhattisgarhMiscellaneous

सेवा पखवाड़ा में नशा मुक्ति का लिया संकल्प और मिनी मैराथन आयोजित

Share

सक्ती। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा रजत जयंती वर्ष एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के लिए मिनी मैराथन रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन रैली का शुभारंभ किया। रजत जयंती वर्ष एवं सेवा पखवाड़ा के तहत आज कलेक्टर तोपनो की उपस्थिति में बाजार चौक सक्ती से सेजेस विद्यालय प्रांगण तक मिनी मैराथन रैली का आयोजन किया गया। साथ ही सेजेस विद्यालय परिसर पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को नशा मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाते हुवे हम सब संकल्प लेते हैं कि नशा नहीं करेंगे और मिलकर नशा मुक्त समाज बनाएंगे की शपथ भी दिलाई। मिनी मैराथन रैली में बड़ी संख्या में महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ अधिकारियों, शिक्षकों आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम सक्ती अरुण कुमार सोम, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सुनील मिश्रा, जिला खेल अधिकारी हरि पटेल, उच्च शिक्षा विभाग से सोमेश घिटौड़े सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button