National

पानी पुरी की मनमानी, 20 रुपये में 4 पानी पुरी पर महिला का हंगामा

Share

वडोदरा। वडोदरा में पानी पुरी की घटना ने सबका ध्यान खींचा है। एक महिला ने 20 रुपये में 6 की जगह सिर्फ 4 पानी पुरी मिलने पर सड़क पर धरना दे दिया। इससे ट्रैफिक जाम हो गया और पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। महिला का आरोप है कि दुकानदार ने न केवल कम पानी पुरी दी, बल्कि दादागिरी भी की।

महिला की मांगें:

  • 2 और पानी पुरी देने की मांग
  • दुकानदार की स्टॉल हटाने की मांग

पुलिस की कार्रवाई:

  • पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की
  • घंटों के ड्रामे के बाद पुलिस महिला को अपने साथ ले जाने में सफल रही
  • दुकानदार को एक दिन में ठेला हटाने का निर्देश दिया गया

वीएमसी का बयान:

  • पानी पुरी वाले की मनमानी पर कार्रवाई नहीं की जा सकती
  • विभाग का काम फूड सेफ्टी और गुणवत्ता जांचना है

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button