सरकारी जमीन को अपने नाम दर्ज कर बैंक से लिया लाखों का कर्जा, पटवारी निलंबित
कोरबा। राजस्व विभाग में 34 एकड़ सरकारी जमीन को निजी बताकर दो लोगों के नाम दर्ज कर दिया गया। बाद में उन्होंने उसी आधार पर बैंकों से लाखों का कर्ज ले लिया। इस मामले में पटवारी जितेंद्र भावे की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया है।
लालपुर गाँव की 9.034 हेक्टेयर भूमि को शिवचरण पिता इतवारी के नाम दर्ज कर एक्सिस बैंक दुर्ग से लोन लिया गया। वहीँ घुचापुर गाँव की 4.595 हेक्टेयर भूमि अजय यादव पिता हीरावन के नाम दर्ज कर आईडीएफसी बैंक बेमेतरा से कर्ज लिया गया। इस पर फर्जी जमीन मालिकों के खिलाफ कोरबी चौकी में एफआईआर दर्ज की गई है।
जाँच में पता चला है कि दोनों ही व्यक्ति संबंधित गाँवों के रहने वाले नहीं हैं। कलेक्टर के निर्देश पर कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने नायब तहसीलदार सुमन दास मानिकपुरी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भा.दं.स. की धारा 318(4), 338, 346(3), 340(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पटवारी जितेंद्र भावे की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, उसने स्वयं को निर्दोष बताया और आईडी हैक या डीएससी चोरी की आशंका जताई है।
