ChhattisgarhCrime

यात्री बस पलटी एक जवान सहित चार अन्य घायल

Share

बालोद। बालोद जिले में बीती रात छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे सीआरपीएफ जवानों से भरी बस पलट गई। इसमें चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक जवान के हाथ में चोट आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायपुर से पायल ट्रेवल्स की बस में 16 सीआरपीएफ जवान और 15 यात्री सवार थे। सभी जवान भोपालट्टनम लौट रहे थे। उनमे एएसआई सुभाष सिंह भी शामिल थे। रात सवा बारह बजे बस दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास पलट गई।
बस पलटने के बाद हंगामा मच गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायल जवान को भी अस्पातल में दाखिल कराया गया है। इस हादसे के बाद बस का ड्राइवर घटना स्थल से भाग निकला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button