मानसिक विक्षिप्त युवक की बेरहमी से पिटाई, 4-5 लोगों पर हत्या का आरोप

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम दीवान भेड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 4 से 5 लोगों ने मिलकर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक घनश्याम साहू की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना तुमड़ीबोड़ चौकी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान घनश्याम साहू के रूप में हुई है, मृतक को ग्राम दीवान भेड़ी का निवासी है। बताया जा रहा है कि घनश्याम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। प्रारंभिक जाँच में आपसी विवाद का मामला सामने आया है। फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुटी है।
इस तरह की घटनाएं न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि अन्य राज्यों में भी सामने आई हैं। उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को चोरी के शक में ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा। इसी तरह, बिहार के नवादा जिले में चोरी के शक में दो युवकों की पिटाई की गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई
