Chhattisgarh
रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया तो राजसात हुई 11 लाख से अधिक की राशि

रायपुर। रायपुर नगर निगम प्रशासन ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जोन 7 में 62 भवन स्वामियों द्वारा निर्धारित अवधि में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाने पर उनके द्वारा जमा की गई 11 लाख 4 हजार 141 रुपये की राशि राजसात कर ली गई है। ये भवन स्वामी 2012 से 2015 के बीच भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त करते समय सुरक्षा राशि के रूप में एफडीआर जमा करवा चुके थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगवाया।
नियम और शर्तें:
- 150 वर्ग मीटर या उससे अधिक के सभी भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य है।
- नक्शा पास कराने के समय रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए डिपाजिट मनी जमा करानी होती है, जिसमें अधिकतम 15 हजार रुपये तक का प्रावधान है।
आगे की कार्रवाई:
अब नगर निवेश विभाग द्वारा राजसात की गई एफडीआर राशि से संबंधित 62 व्यक्तियों के भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की कार्रवाई की जाएगी। निगम प्रशासन का उद्देश्य शहर में भूजल स्तर को सुधारना और जलभराव की समस्या से निपटना है।
