Chhattisgarh
नवोदय विद्यालय में शर्मनाक घटना: दिव्यांग छात्र को सहपाठियों ने किया प्रताड़ित

डोंगरगढ़। नवोदय विद्यालय में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां डोंगरगढ़ स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के एक मेधावी दिव्यांग छात्र को सहपाठियों ने लगातार प्रताड़ित किया और अमानवीय व्यवहार किया। छात्र के पिता ने एसडीएम और तहसीलदार को लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
- प्रताड़ना के आरोप: पिता ने आरोप लगाया है कि सीनियर छात्रों ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया और गले में रस्सी डालकर पंखे से लटकने को कहा।
- शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना: छात्र को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसमें उसकी कॉपियां चोरी करना, बिस्तर पर पानी और मिट्टी डालना, और खाने-पीने के बर्तन और चप्पल बाहर फेंकना शामिल है।
- धमकी: सहपाठियों ने छात्र को धमकी दी कि अगर उसने घर या किसी शिक्षक को इसकी जानकारी दी तो उस पर पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
- छात्र की प्रतिभा: दिव्यांग होने के बावजूद, छात्र ने पढ़ाई में असाधारण प्रदर्शन किया और हाल ही में ब्लॉक स्तरीय परीक्षा में टॉप किया था।
- कार्रवाई: एसडीएम ने संबंधित विद्यालय के प्राचार्य को तलब किया है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला पूरे शिक्षा तंत्र पर सवालिया निशान लगाता है और नवोदय विद्यालयों की निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की मांग को बढ़ावा देता है ।
