ChhattisgarhCrime
छात्रों को अश्लील वीडियो दिखाने वाला अधीक्षक निलंबित

जगदलपुर। जगदलपुर के गोंदियापाल बालक आश्रम के प्रभारी अधीक्षक सुकरु राम बघेल पर छात्रों ने मारपीट, गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर नकल करने के लिए कहते थे। इसकी जानकारी मिलते ही हॉस्टल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले का खुलासा बस्तर जिले के कलेक्टर हरीश एस के 18 सितंबर को गोंदियापाल बालक आश्रम का दौरा करने के दौरान हुआ। यहाँ छात्रों ने अधीक्षक की शिकायत कर उसके करतूतों की जानकारी दी।
अधीक्षक सुकरु राम बघेल पर छात्रों ने मारपीट, गाली-गलौज और अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया। सहायक आयुक्त के प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
