Chhattisgarhsocial media

सोशल मीडिया पर बढ़ता वाद -विवाद, बसंत क्या वास्तव में संत ?

Share

संपादक राहुल चौबे की कलम से :

रायपुर। मंत्री और विधायक से ख़ुद को बड़ा बताने वाले कथाकथित बसंत अग्रवाल इन दिनों विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर जमकर उनके ख़िलाफ़ और पक्ष में कमेंट लिखे जा रहे है। लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब बसंत अग्रवाल ने अपने इस कथन के लिए माफ़ी माँग ली फिर बवाल क्यों ?
वहीं राजनैतिक लोगों की माने तो यह टिप्पणी पूर्व मंत्री और विधायक और एक और दिग्गज पूर्व मंत्री और धर्म कर्म के लिए जानता को सहयोग करने वाले नेता पर माना जा रहा है । लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें भू माफिया समेत अन्य कई नामो से संबोधित किया जा रहा है ।

क्या बोले बसंत:

  • बसंत अग्रवाल ने सोशल मीडिया कहा है कि उनका उद्देश्य किसी का अपमान या तंज करना नहीं था, बल्कि धर्म के महत्व को लेकर था।
  • उन्होंने कहा है कि वे धर्म और समाज सेवा के कार्यों में पूरी तरह समर्पित हैं और उनकी नीयत हमेशा धर्म और समाज के लिए काम करने की रही है ।

इन सबके बीच, बसंत अग्रवाल की छवि को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग उन्हें सच्चा सनातनी बता रहे हैं, जबकि अन्य उनके खिलाफ लगे आरोपों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button