ChhattisgarhCrime

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

Share

कोंडागांव।माकड़ी थाना क्षेत्र के मीरमिंडा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने उसके पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।मृतका रुचिका चौहान की शादी तीन महीने पहले मीरमिंडा गांव निवासी राधेश्याम चौहान से हुई थी। मृतका की छोटी बहन ने आरोप लगाया कि शादी से पहले राधेश्याम का किसी और के साथ अवैध संबंध था और वह अक्सर देर रात तक घर से बाहर रहता था। इसी को लेकर राधेश्याम और रुचिका के बीच आए दिन झगड़े होते थे।
बीती रात राधेश्याम के घरवालों ने उनको फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है। इसके कुछ ही देर बाद रुचिका की मौत की खबर दी गई। मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालो पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने कोंडागांव सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button