ChhattisgarhCrime 
 सीजीपीएससी घोटाला मामले में पांच गिरफ्तार

रायपुर। पीएससी घोटाला मामले में सीबीआई ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। आज सीबीआई ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक रही आरती वासनिक, पीएससी के सचिव रहे पूर्व आईएएस जीवनलाल ध्रुव और उनके बेटे सुमित ध्रुव, निशा कोसले, दीपा आदिल को हिरासत में लिया है। सीबीआई ने उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया है। इससे पहले सीबीआई ने आरती वासनिक को हिरासत में लिया था लेकिन तब पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। सीजीपीएससी घोटाले में इससे पहले 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
 
 




