ChhattisgarhCrime

विवाह से इंकार पर लड़का लड़की नदी में कूदे, युवक सुरक्षित लड़की की तलाश जारी

Share

कोरबा। बीते दिनों हसदेव नदी में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक युवती ने छलांग लगा दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। काशी नगर निवासी राहुल और एमपी नगर अटल आवास में रहने वाली युवती में प्रेम संबंध था। दोनों विवाह करना चाहते थे । लड़के के परिवार वाले राजी थे परन्तु लड़की के परिजन इनकार कर रहे थे। इससे परेशान होकर दोनों ने नदी में कूद गए।
राहुल नदी के बीच बने टापू में फंस गया, जिसे कोतवाली पुलिस और नगर सेना की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवती का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी हुई है।
राहुल ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम उसने युवती की मां से शादी की बात की थी, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने जान देने की ठानी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button