रायपुर में छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता का सफल समापन

रायपुर। सालेम स्कूल, रायपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में प्रदेश भर से 40 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से स्पाइनल कॉर्ड इंजरी, सर्वाइकल व पोलियो प्रभावित खिलाड़ी शामिल थे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े रहीं। अध्यक्षता संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रूपनारायण सिन्हा (अध्यक्ष, योग आयोग), और सतीश थोरानी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स) उपस्थित रहे।

आयोजन समिति की ओर से छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर रग्बी संगठन के संरक्षक प्रफुल अग्रवाल, अध्यक्ष रतिकांत साहू, उपाध्यक्ष सोनिया साहू, सचिव राकेश सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र यादव, सह सचिव रूपिका लॉरेंस, विधिक सलाहकार सौरभ चौधरी, कोच वसीम राजा, व अन्य सदस्य जागेश्वर निषाद और आकाश निषाद कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
सेमिनार और चयन शिविर के दौरान इट्सा अस्पताल की रिहैबिलिटेशन टीम, डॉक्टर्स, फिजियोथेरेपिस्ट और एंबुलेंस सेवाओं का विशेष सहयोग रहा।

समापन अवसर पर मंत्री महोदया द्वारा सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बिलासपुर टीम विजेता और दुर्ग टीम उपविजेता रही, जिन्हें ट्रॉफी प्रदान की गई।
मंत्री रजवाड़े ने खिलाड़ियों को बेहतर छात्रावास, व्हीलचेयर और प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता उपरांत 8 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है, जो 19 से 30 सितंबर तक शालेय परिसर में प्रशिक्षण लेंगे।
यह टीम 30 सितंबर को ग्वालियर में आयोजित 7वीं व्हीलचेयर रग्बी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना होगी, जहाँ 14 से अधिक राज्यों की टीमें भाग लेंगी। यह राष्ट्रीय आयोजन 3 से 5 अक्टूबर 2025 तक अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल ग्राउंड, ग्वालियर में संपन्न होगा।
