ChhattisgarhCrime

युवक युवती का शव मिला, प्रेम प्रसंग की आशंका

Share

जशपुर। जशपुर में एक दिन पहले घर से लापता युवती और युवक की लाश आज गांव के पेड़ पर फंदे से लटके मिला। नीचे युवती की लाश पड़ी थी। पुलिस ने प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। पुलिस के अनुसार युवक ने पहले युवती की हत्या की, फिर फांसी लगा ली। यह मामला कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्र की है। 17 सितंबर को मृतका के पिता ने चौकी कोल्हेनझरिया में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 16 सितंबर की रात 8 बजे उसकी बेटी मृतका मृतका संदिला पैंकरा खाना खाकर घर से निकली थी, काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर आसपास पता तलाश की जा रही थी। इसी दौरान 17 सितंबर को माटीपहाड़ छर्रा के गोठान के पास एक पेड़ के नीचे युवती मृत अवस्था में मिली, वहीं उसी पेड़ के ऊपर एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला।
युवक का नाम चूड़ामणि साय बताया जा रहा है। वह टांगर गांव थाना कांसाबेल का निवासी है। उसके रिश्तेदार माटी पहाड़ छर्रा में रहते हैं, जिससे वह माटी पहाड़ छर्रा में आता-जाता रहता था। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button