ChhattisgarhMiscellaneous
सरकार ने की कड़ी कार्रवाई 794 एनएचएम कर्मी बर्खास्त

रायपुर। दस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे एनएचएम संविदा कर्मचारियों को सरकार ने 16 सितंबर तक सभी को काम पर लौटने की अंतिम चेतावनी दी थी। इसके बाद सरकार ने बीते दिनों सूरजपुर में 594 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है। इसके एक दिन पहले बलौदाबाजार -भाटापारा और कोरबा जिले के दो सौ कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया था। इस कार्रवाई के बावजूद एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग हैं और उनकी हड़ताल जारी है। कल रायपुर में जेल भरो आंदोलन करेंगे।
