ChhattisgarhCrime
सुकमा के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी

सुकमा। सुकमा जिले के जंगल में आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों का आमना सामना होने के बाद दोनों ओर से फायरिंग होने लगी । जो रुक रुक कर जारी है। . सुरक्षाबलों की स्थिति को देखते हुए यहाँ एहतियात बरती जा रही है। मुठभेड़ ख़त्म होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अभी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इलाके में सघन सर्चिंग की जा रही है।
