ChhattisgarhCrime

दुर्ग में सनसनीखेज ठगी का मामला, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लाखों की ठगी

Share

दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक शातिर आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती कर उसके परिवार को विश्वास में लिया और लगभग 40 लाख रुपये की ठगी कर दी। आरोपी तुषार गोयल ने युवती के परिवार से सोने-चांदी के जेवरात और बैंक डिपॉजिट की जानकारी हासिल कर धोखाधड़ी की।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी तुषार गोयल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से 18 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 5 लाख रुपये की चार दोपहिया वाहन और अन्य सामान जब्त किए हैं। कुल जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 23 लाख रुपये है।

पुलिस जांच

पुलिस ने इस मामले में धारा 420 भादवि एवं 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार किराए का मकान बदलकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर जब्ती की कार्रवाई की।

अन्य ठगी के मामले

छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी कई ठगी के मामले सामने आए हैं, जैसे कि जादुई कलश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी और महिला डॉक्टर से 62 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी। इन मामलों में भी पुलिस ने कार्रवाई की है और आरोपियों को गिरफ्तार किया है

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button