Chhattisgarh

न्यायधानी में रईसजादों का खेल: ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, पुलिस की कार्रवाई

Share

बिलासपुर। बिलासपुर में अमीरजादों का ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का खेल बदस्तूर जारी है। बीती रात मस्तूरी रोड पर 15 से 20 कारों में सवार युवक जमकर उपद्रव करते रहे, जिसके बाद पुलिस ने सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया। यह पहला मौका नहीं है। जब न्यायधानी में रईसजादों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो। दो महीने पहले भाजपा नेता के करीबी और रसूखदार लड़कों ने नई कार खरीदकर रील्स बनाने के लिए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था और ड्रोन से वीडियो शूट कर जश्न मनाया था।

पुलिस की कार्रवाई:

  • पुलिस ने सभी गाड़ियों को जब्त किया
  • 2000-2000 की चालानी कार्रवाई की गई
  • एडिशनल एसपी ने लड़कों के नाम और गाड़ियों के नंबर नहीं बताए

हाई कोर्ट की फटकार:

  • हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने राज्य शासन से जवाब मांगा
  • पुलिस को कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा

अब देखना यह होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है और क्या रईसजादों पर सख्त कार्रवाई होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button