बसीबार में हैजे का प्रकोप नियंत्रित, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया था इलाज

कोरबा जिले के ग्राम पंचायत बसीबार में हैजे का प्रकोप अब नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से गांव की स्थिति सामान्य हो गई है। करीब 80 लोग हैजे से प्रभावित हुए थे, जिनमें से 20 गंभीर मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया था। अब सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया और मरीजों का इलाज किया। टीम ने गांव में दवाइयों का वितरण किया और पीने के पानी के स्रोतों की जांच की। विभाग ने ग्रामीणों को उबला हुआ पानी पीने और खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केसरी ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है और विभाग हैजे से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चला रहा है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
हैजे से बचाव के लिए विभाग के प्रयास:
- स्वास्थ्य शिविर लगाया गया
- मरीजों का इलाज किया गया
- दवाइयों का वितरण किया गया
- पीने के पानी के स्रोतों की जांच की गई
- ग्रामीणों को उबला हुआ पानी पीने और खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी गई
- ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है
स्थिति अब सामान्य:
- सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं
- जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है
- विभाग हैजे से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चला रहा है
