ChhattisgarhCrime

पारिवारिक कारणों से व्यापारी ने लगाई फांसी

Share

कोरबा। एक व्यापारी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। घटना के कारण पारिवारिक तनाव को माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। मृतक का नाम मंगेश आनंद है, जो राशन दुकान संचालित करता था और मानिकपुर वार्ड क्रमांक 33 में परिवार के साथ रहता था। सोमवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में चला गया और दरवाजा -खिड़की बंद कर लिया।
कुछ समय बाद जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखने पर मंगेश को फांसी पर लटकता देख परिजन घबरा गए। आनन-फानन में उन्होंने खिड़की तोड़ी और अंदर घुसकर उसे उतारा तथा नीतीश अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button