ChhattisgarhMiscellaneous
पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के लिए सवा छह करोड़ स्वीकृत

बिलासपुर। शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 6 करोड़ 25 लाख 97 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत कार्यों में विकासखण्ड-बिल्हा के अंतर्गत पौंसरी जलाशय योजना की शीर्ष एवं नहर के रिमांडलिंग कार्य के लिए 4 करोड़ 2 लाख 42 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी तरह बिल्हा के अंतर्गत ही लखराम एनीकट डाउन स्ट्रीम फ्लोर मरम्मत कार्य हेतु 2 करोड़ 23 लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से योजना के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
