ChhattisgarhMiscellaneous

नक्सलियों ने शांतिवार्ता की पेशकश का पत्र सरकार को भेजा

Share

कवर्धा। माओवादियों की केंद्रीय कमेटी ने सरकार से शांति वार्ता करने की पेशकश की है। इस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि पत्र वास्तव में माओवादी नेतृत्व की ओर से आया है, तब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पत्र की सत्यता सिद्ध होती है तो सरकार वार्ता की दिशा में कदम बढ़ाने पर विचार करेगी। राज्य सरकार शांति की समर्थक है, लेकिन किसी भी प्रकार की रणनीति या छल से सावधानी बरतना जरूरी है। माओवादियों ने राज्य सरकार को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें संघर्ष विराम और वार्ता की अपील की गई है। इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने इसे जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंपा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button