ChhattisgarhCrime
पिकअप ने बाइक को ठोका एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

गरियाबंद। तौरेंगा में एनएच 130 सी पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को एम्बुलेंस से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया। जहां उसका इलाज जारी है। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। दोनों युवक मैनपुर के जीडार के रहने वाले हैं। छैलडोंगरी में आयोजित जात्रा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
