ChhattisgarhMiscellaneous

हास्य कवि सुरजीत नवदीप का निधन, सीएम ने जताया शोक

Share

रायपुर। राज्य के वरिष्ठ हास्य-व्यंग्य कवि, साहित्यकार और मंच संचालक सुरजीत नवदीप का निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। उनका निधन सोमवार, 15 सितंबर की रात को धमतरी स्थित अपने निवास रिसाईपारा में हुआ। इस समाचार से पूरे छत्तीसगढ़ का साहित्यिक जगत शोक में डूब गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और उन्हें हिंदी साहित्य का “अपूर्व योगदानकर्ता” बताया।
🗣️ CM विष्णुदेव साय का शोक संदेश:
मुख्यमंत्री ने “एक्स” पर लिखा: “प्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि, अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों के मंचीय संचालक, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व सदस्य सुरजीत नवदीप का निधन अत्यंत दुखद है। यह हिंदी साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।” उन्होंने कहा “नवदीप जी की रचनात्मकता, हास्य की सहज शैली और समाज पर पैनी दृष्टि ने साहित्य को नई ऊँचाई दी। उनकी लेखनी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।”
सुरजीत नवदीप का जन्म एक जुलाई 1937 को मंडी भवलदीन, पंजाब जो वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित है में हुआ। उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर एमए हिंदी के साथ बीएड और सीपीएड की उपाधियां अर्जित की। शिक्षा के क्षेत्र में दीर्घकालीन सेवा देने के बाद वे सेवानिवृत्त होकर स्वतंत्र लेखन और साहित्य सेवा में सक्रिय रहे। वे छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सदस्य भी रह चुके थे। हास्य और व्यंग्य की सहज शैली में गंभीर सामाजिक मुद्दों को प्रस्तुत करने की कला उनके व्यक्तित्व की पहचान थी। वे मंच पर जहां हास्य का रस घोलते थे वहीं समाज की विसंगतियों पर गंभीर चिंतन भी प्रस्तुत करते थे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में मंच संचालन के लिए प्रसिद्ध थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button