Chhattisgarh

आयुष्मान भारत योजना: छत्तीसगढ़ को मिली 130 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि, अब तक 505 करोड़ हुए जारी

Share

छत्तीसगढ़ को आयुष्मान भारत योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत सरकार से 130 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मिली है, जिससे अब तक कुल 505 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। यह राशि राज्य के निजी अस्पतालों के दावों का भुगतान करने के लिए उपयोग की जा रही है।

योजना के मुख्य बिंदु:

  • आयुष्मान भारत योजना: इस योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारक मरीजों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज प्रदान किया जाता है।
  • निजी अस्पतालों का भुगतान: राज्य सरकार निजी अस्पतालों के दावों का लगातार भुगतान कर रही है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।
  • दावों की संख्या: वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 1,600-1,700 दावे प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिनकी राशि प्रतिदिन 4 करोड़ रुपये से अधिक है।
  • स्वास्थ्य मंत्री की जानकारी: स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्डधारक मरीजों का उपचार लगातार किया जा रहा है।

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य देश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत देश भर में 12.3 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button