Chhattisgarh

जेसीआई वीक समापन समारोह – महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज

Share

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड द्वारा जेसीआई वीक 2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री पुरस्कृत श्री अनुज शर्मा, भारतीय जनता पार्टी से छत्तीसगढ़ के धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन पीपीपी जेएफआर श्री राजेश अग्रवाल, सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. जैशमिन जोशी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह का शुभारंभ आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। सदस्यों ने मनमोहक स्वागत नृत्य एवं मनोरंजक रेट्रो थीम डांस प्रस्तुत किया। वहीं मैक म्यूज़िक टीम ने अपनी मधुर संगीत प्रस्तुतियों से वातावरण को सुरमय बना दिया। कार्यक्रम में प्रदर्शित एक विशेष वीडियो प्रेजेंटेशन में जेसीआई वीक के प्रमुख आयोजनों – Business with AI सत्र, Mental Detox कार्यशाला और Human Duties Campaign की प्रभावशाली झलकियों को प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा।
इसके पश्चात् पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जेसीआई संगठन के प्रतिष्ठित कमल पत्र सम्मान से जेसी कीर्ति अग्रवाल को विभूषित किया गया। इसी क्रम में अन्य विशिष्ट पुरस्कारों में मैक यूथ आइकॉन अवार्ड एडमिनिस्ट्रेटर मैक मिस शिवांगी मिश्रा को, मैक रत्न अवार्ड अभिजीत अग्रवाल को, ‘आउटस्टैंडिंग यूथ पर्सनैलिटी अवार्ड’ जेसी अर्क पीयूष पांडे एवं जेसी ख़ुशी कुंभारे को तथा बिज़नेस अवार्ड जेसी धवल हरफ़ोर एवं जेसी रिया यादव को प्रदान किए गए।
जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड का यह समापन समारोह सप्ताहभर चले आयोजनों का गौरवशाली समापन रहा। कार्यक्रम ने न केवल युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया, बल्कि समाज में उनके योगदान को सम्मानपूर्वक मान्यता भी प्रदान की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button