ChhattisgarhUncategorized

खोखली विचारधारा और ग्रामीणों के शोषण से तंग आकर नक्सली कमांडर ने उठाया यह कदम

Share

गरियाबंद। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की निवासी जानसी उर्फ वछेला मटामी ने माओवादी संगठन को अलविदा कहकर गरियाबंद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। वे 8 लाख रूपए की ईनामी माओवादी थी। पुलिस के मुताबिक जानसी ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, निर्दोष ग्रामीणों पर अत्याचार और संगठन के भीतर छोटे कैडरों के शोषण से तंग आकर यह कदम उठाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button