Chhattisgarh
कार और बाइक की भिड़ंत में जवान की मौत

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र बीजापुर में बीती रात एक बस्तर फाइटर जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है जब जवान बाइक पर सवार होकर आवापल्ली से बीजापुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार कार से बाईक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृत जवान की पहचान रामकृष्ण ककेम के रूप में हुई है, जो ग्राम इलमिडी के कसारामपारा का रहने वाला था। वह आज सुबह ही अपनी बाइक से आव्वापल्ली से बीजापुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान महादेवघाट के पास उसकी बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का सामने हिस्सा और बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
