फूड डिलीवरी बॉय से चाकू दिखाकर लूट, छः दिन बाद किया FIR

रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में एक फूड डिलीवरी बॉय से लूट का मामला सामने आया है। दरअसल युवक एक रेस्टोरेंट से पार्सल लेने जा रहा था पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने उसे रोक लिया और उसके गले पर चाकू अड़ा दिया और मारपीट करने लगे। फिर उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। युवक तुरंत थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने 6 दिन बाद लूट का केस दर्ज किया है। फिलहाल लुटेरों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, माना टेमरी निवासी डिकेश्वर साहू (35) फूड डिलीवरी का काम करता है। वह 8 सितंबर की रात 11:45 बजे एक रेस्टोरेंट से पार्सल लेने जा रहा था। पीडब्ल्यूडी ब्रिज के पास पीछे से आए दो लुटेरों ने उसकी बाइक के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी। हड़बड़ाकर डिकेश्वर ने बाइक रोकी। तभी लुटेरे उतरकर आए और उसके गले पर चाकू अड़ा दिया। उसके साथ मारपीट कर मोबाइल लूट लिया और पचपेड़ी नाका की ओर भाग गए।
