सक्ती बीएमओ की मनमानी पांच महीने से ऑपरेशन थिएटर में ताला, चिरायु वाहनों का भुगतान नहीं

सक्ती। सक्ती बीएमओ सूरज राठौर पर चिरायु योजना के वाहनों का भुगतान नहीं करने का आरोप है। केवल यही नहीं पिछले पांच महीने से स यहाँ गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहा है। यहाँ पदस्थ महिला डॉक्टर छुट्टी पर होने की वजह से। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारीयों ने कई बार चर्चा कर चुके हैं।
जबकि सीएमएचओ कार्यालय ने 11 अप्रैल 2025 को सभी बीएमओ को पत्र जारी कर प्रति माह 40,000 रुपए की राशि स्वीकृत दे दी थी। चिरायु योजना का संचालन बीएमओ कार्यालय से करने के निर्देश दिए थे। आदेश के बावजूद सक्ती बीएमओ ने वाहन मालिकों को भुगतान नहीं किया है। अब वाहन मालिक अपनी गाड़िया अस्पताल में नहीं लगाने से इंकार कर रहे हैं ।
गौरतलब है कि सक्ती के मातृ एवं शिशु अस्पताल में पिछले 5 महीने से गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन नहीं हो रहा है। यहाँ पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना राठौर के छुट्टी पर होने की वजह से अप्रैल से ऑपरेशन नहीं हो रहा है। इसके लिए बीएमओ डॉ सूरज राठौर ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सम्बन्ध में कई बार बीएमओ से बात की।
डीपीएम सक्ती कीर्ति बी का इस मामले पर कहना है कि अप्रैल माह में सभी बीएमओ को सीएमएचओ कार्यालय से पत्र जारी कर चिरायु योजना की राशि की स्वीकृति ओर योजना के संचालन की जिम्मेदारी दे दी गई थी. सक्ती बीएमओ ने वाहन मालिकों को भुगतान नहीं किया है, ऐसी जानकारी मिली है। इसकी जांच जारी है। वहीं एक पत्र और सभी बीएमओ को भेजा जा गया है, जिसमें वाहनों के टेंडर और कर्मचारियों का हड़ताल खत्म होने तक चिरायु योजना के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए आदेशित किया गया है।
