ChhattisgarhMiscellaneous

नवरात्र के पहले दंतेश्वरी मंदिर का विधायक और कलेक्टर ने लिया जायजा

Share

दंतेवाड़ा। आज विधायक चैतराम अटामी एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में आगामी शारदीय नवरात्र पर्व के लिए दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्था यथा साफ-सफाई, पेयजल की सुलभता,प्रसाधन कक्षों में साफ-सफाई, अतिवर्षा से हुए क्षतिग्रस्त स्थलों के मरम्मत, बैरिकेडिंग, रास्ता मरम्मत,विद्युत व्यवस्था, मंदिर प्रांगण एवं सुविधा केंद्र में चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक परिचालन जैसे अनेक बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को नदी तट एवं घाटों की साफ-सफाई, अति बारिश टूटे हुए रेलिंग के रिस्टोर करने, माईजी की बगिया में रेत के मलवा को हटाने,बारिश से हुए गढ़ड़ों को पटाव करने जैसे विभिन्न कार्यों को नवरात्र के पूर्व करने को कहा गया।

कलेक्टर ने कहा कि पूर्व वर्षों के भांति मंदिर परिसर मेे लाईटिंग व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान यहा भी कहा गया कि कॉरिडोर में दर्शनार्थियों हेतु पंखे एवं पेयजल के व्यवस्था का अधिकारी सुनियोजित प्रबंधन करे। इस दौरान कलेक्टर ने दर्शनार्थियों हेतु निर्माणाधीन नये धर्मशाला,पार्किंग हेतु आंवराभाटा एवं हाई स्कूल ग्राउंड का भी जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एडिशनल एसपी आर.के.बर्मन सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button