ChhattisgarhCrime

पति की मौत के 14 साल बाद नक्सली संगठन से हुआ मोहभंग

Share

जगदलपुर। 43 साल तक बस्तर के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी समेत कई अहम पदों पर काम करने के बाद 25 लाख की ईनामी नक्सली पोथुला पद्मावती उर्फ सुजाता ने आत्मसमर्पण कर दिया। तेलंगाना में माओवादी संगठन की बड़ी महिला लीडर 62 वर्षीय सुजाता ने आज तेलंगाना पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। पुलिस के मुताबिक सुजाता टॉप माओवादी लीडर किशनजी की पत्नी है। जिसकी 2011 में मुठभेड़ में मौत हो गई थी। माओवादियों के केंद्रीय समिति की सदस्य रही सुजाता पर 25 लाख का इनाम घोषित था। तेलंगाना पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में आत्मसमर्पण करने वाली सुजाता तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले के पेंचिकाल्पाडु गांव की रहने वाली है। सुजाता अब मुख्यधारा में शामिल होकर समाज में योगदान देने की इच्छा जताई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button