Chhattisgarh

हिंदी केवल भाषा नहीं, पहचान है हिंदुस्तान की : अमित अग्रवाल

Share

रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य के स्वर्णिम 25 वर्ष के अवसर पर “हिंदी दिवस” उत्साह पूर्वक मनाया गया। आज हिंदी दिवस पर छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ व्ही के अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा से हमारे विचारों,सूचनाओं और भावनाओं का प्रभावी ढंग से संचार होता है। आज की प्रतियोगिता में ‘ युवा पीढ़ी और हिंदी भाषा’ विषय पर छात्रों ने अपनी हिंदी की जानकारी और समझ की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्रों के रुझान को देखते हुए महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं है यह हमारे भारत देश की पहचान है और इसकी जानकारी और समझ छात्रों में भी हो इस लिए इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर कराते रहना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यूलेन्द्र राजपूत ने कहा कि हिंदी के प्रचार प्रसार का दायित्व हम सब का है । कार्यक्रम के अंत में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंशिका ठाकुर (बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर) और द्वितीय स्थान पर महक ठाकुर (बी ए एम सी) प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रही। अच्छे भाषण बोलने वाले इन दोनों विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया निर्णायक के रूप में योग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मंजू ठाकुर और कॉमर्स विभाग के सहायक प्राध्यापक अभिनव अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी प्रभारी डॉ डॉली पांडे ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सही सभी विभाग के विभागाध्यक्ष और अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button