ChhattisgarhCrime

जादुई कलश का झांसा देकर ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

Share

जशपुर। चार ठगों ने ‘जादुई कलश’ को विदेश में बेचकर करोड़ों रुपए मिलने का झांसा देकर हजारों ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी की है। जशपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। आरोपियों में राजेंद्र कुमार दिव्य 46, निवासी कोरबा, वर्तमान रायपुर, तुरेंद्र उर्फ मनीष कुमार दिव्य 38, निवासी कोरबा, प्रकाश चंद्र धृतलहरे 40, निवासी जशपुर और उपेंद्र कुमार सारथी 56, निवासी सरगुजा आदि शामिल है।
आरोपियों ने आरपी ग्रुप नाम की फर्जी कंपनी बनाई। उन्होंने दावा किया कि मंडवारानी में मिला जादुई कलश विदेशों में अरबों में बिकेगा। कंपनी से जुड़े हर सदस्य को 1 से 5 करोड़ रुपए तक दिए जाएंगे। ठगों ने ग्रामीणों ने सुरक्षा राशि और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 25 से 70 हजार रुपए वसूले।
पुलिस की जांच में 1 करोड़ 94 लाख रुपए की ठगी अब तक सामने आई है। लेकिन असल रकम इससे और भी ज्यादा होने की संभावना है। ठगों ने बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा संभाग भर के ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button