कुरूद में महिलाओं ने रैली निकाल असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने ग्रामीणों को ताकीद की

रायपुर। असामाजिक गतिविधियों से त्रस्त कुरुद वासियों की पहल पर बीते रविवार को आयोजित ग्रामीण सभा में उमड़ी भीड़ व ग्रामीणों के तेवरों से उत्साहित महिलाओं ने बीते कल गुरुवार को ग्राम में रैली निकाल ग्रामीणों को असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने ताकीद की । साथ ही इन गतिविधियों में लिप्त तत्वों को अब अपने हरकतों से बाज आने आगाह भी किया । रैली के पहले आयोजित बैठक में ग्रामीण व्यवस्था के तहत असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने बीते रविवार को लिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष्य में गुरुवार तक के इसके प्रभाव की समीक्षा की गयी व संतोष व्यक्त करते हुये रात में 11 बजे के बाद अकारण न घूमने के लिये ग्रामीणों से आग्रह करते हुये उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के प्रति भी आगाह किया ।
ज्ञातव्य हो कि असामाजिक गतिविधियों से त्रस्त कुरूद के ग्रामीणों ने बीते रविवार को ग्रामीण व्यवस्था के तहत इन पर रोक लगाने बैठक आहूत की थी जिसमें लगभग एक हजार ग्रामीण मौजूद थे । ग्रामीणों ने ग्रामीण व्यवस्था के तहत इस पर रोक लगाने नियम भी बनाया व लिप्त तत्वों को दंडित करने के साथ – साथ जानकारी देने वालों को पुरस्कृत करने व निगरानी हेतु समिति बनाने तथा जागरुकता रैली निकालने का सर्वसम्मत निर्णय लिया था ।इस अवसर पर पहुंचे मंदिर हसौद थाना प्रभारी आशीष यादव ने भी असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया था। समइसके बाद से ग्रामीणों की सक्रियता व जागरुकता के चलते असमाजिक गतिविधियों पर तकरीबन लगाम कसा हुआ है और लिप्त तत्वों को समझाईश का दौर भी साथ में जारी है । इसी कड़ी में जागरूकता का संदेश देने महिलाओं ने रैली निकाल ग्राम के गली – कूचों में भ्रमण किया । नगर पालिका मंदिर हसौद के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुरूद के तीन वार्डों के महिलाये रैली में शामिल हुयी जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद श्रीमती मंजू ललित कश्यप , देवकी यादव , पद्मिनी पटेल , भारती कुंभकार , मनोरमा देवांगन , मधु वर्मा , चित्रलेखा सिन्हा , भगवती वैष्णव , दुलौरीन धीवर , संगीता यादव , शैल सिन्हा , पुष्पा लहरी , ज्योति पटेल , टिकेश्वरी पटेल , संतोषी कश्यप , पार्वती धीवर , शीतल पटेल , द्रौपदी पटेल , शशि पटेल , रिया साहू , लता धीवर , संतोषी पटेल आदि शामिल थे । इन महिलाओं का मनोबल बढ़ाने ग्राम से निर्वाचित दो अन्य पुरुष पार्षद सागर पटेल व राकेश मिश्रा सहित अन्य जागरूक ग्रामीण भी शामिल रहे ।
