ChhattisgarhMiscellaneous

त्रि स्तरीय सांसद खेल महोत्सव-2025 का पंजीयन 20 सितम्बर तक

Share

कांकेर। भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट (खेलो इंडिया) तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों का पंजीयन 29 अगस्त से आगामी 20 सितम्बर तक किया जा रहा है। उक्त आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभागियों के खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने, ग्रामीण तथा शहरी स्तर पर खेल संस्कृति विकसित करने और फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना है। इसके सफल आयोजन के लिए कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समिति गठित की है। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद पंचायतों के सीईओ और संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रतिभागियों का पंजीयन आगामी 20 सितम्बर तक कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला खेल अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि इसमें पंजीयन कराने के लिए विभाग द्वारा क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिस पर स्कैन करके वांछित जानकारी भरकर प्रतिभागियों के द्वारा आसानी से पंजीयन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एथेलेटिक्स (100 मीटर दौड़, लंबी कूद), कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, गेंड़ी दौड़, गिल्ली डंडा एवं रस्साकस्सी जैसे खेल इवेंट्स को सम्मिलित किया गया है। इस संबंध में बताया गया कि सांसद खेल महोत्सव तीन स्तर पर आयोजित होगा, ग्रामीण स्तर, विधानसभा तथा लोकसभा स्तर। ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक, विधानसभा स्तर पर 22 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक तथा लोकसभा स्तर पर 23 से 25 दिसम्बर के बीच किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अधिकाधिक संख्या में पंजीयन कराने की अपील की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button