Chhattisgarh

दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, मौके पर पहुंचे बीएसएफ के जवान

Share

कांकेर। पंखाजूर क्षेत्र के अति संवेदनशील इलाके ग्राम कटगांव और कटगांव पुल के बीच देर रात दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सूरज लाल, महेश कुमार और पवन कुलदीप सड़क पर तड़पते हुए मदद की आस में थे। इस दौरान सूचना पर 47वीं बटालियन बीएसएफ कटगांव कैंप के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, ग्राम कटगांव और कटगांव पुल के बीच करीब सवा 7 बजे दो मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कमांडेंट विजेंद्र नाथ गंगोली के दिशा-निर्देश पर जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद बीएसएफ की एम्बुलेंस से सभी को सिविल अस्पताल पंखाजूर पहुंचाया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button