Chhattisgarh

नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल 138 कॉलेजों को दी मान्यता, प्रवेश की प्रक्रिया नहीं हुई शुरू

Share

रायपुर। नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है और छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने अभी 138 कॉलेजों को मान्यता प्रदान की। प्रवेश की प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई है। वहीं किराए की बिल्डिंग एवं अन्य सुविधाओं की कमी की वजह से दर्जनभर नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता काउंसिल ने रोक दी है। इन कॉलेजों को मान्यता दिलाने उच्च स्तर पर कोशिशें भी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने 4 सितंबर की तिथि में 138 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता संबंधी सूची जारी की। इन कॉलेजों को सशर्त मान्यता दी गई है। जिसमें कहा गया है कि नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित किए जाने हेतु भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली के मापदंडों के अनुरूप प्रशिक्षण सुविधाएं, भवन, हॉस्टल एवं स्टॉफ की व्यवस्था रखनी होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button