मातृ एवं शिशु अस्पताल ऑपरेशन थिएटर में लगा ताला, गर्भवती महिलाओं का नहीं हो रहा ऑपरेशन

सक्ती। सक्ती जिले में हैरत करने वाला मामला सामने आया है यहां सक्ती के मातृ एवं शिशु अस्पताल में पिछले 5 महीने से गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन नहीं हो रहा है, क्योंकि अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना राठौर के छुट्टी पर होने की वजह से अप्रैल से ऑपरेशन थिएटर में ताला लगा हुआ है। दरअसल, बीएमओ डॉ सूरज राठौर ने पिछले 5 महीने से मातृ एवं शिशु अस्पताल के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है क्योंकि छुट्टी पर जाने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ उनकी पत्नी हैं। वो नहीं चाहते कि उनकी पत्नी की जगह अस्पताल में कोई दूसरा डॉक्टर काम करे। बात सिर्फ यहीं तक नहीं है। कांग्रेस कार्यकाल में सक्ती जिले का सीएमएचओ बनाए जाने के बाद डॉ. सूरज राठौर ने अपनी पत्नी डॉ कल्पना राठौर को 36 लाख के सालाना पैकेज पर सक्ती के सरकारी अस्पताल में ज्वाइन करा दिया। लेकिन सरकार बदलते ही सूरज राठौर की मनमानी पर लगाम लगना शुरू हो गया, उसे सीएमएचओ से बीएमओ बना दिया गया, लेकिन यहां भी उसकी मनमानी कम नहीं हो रही है। इसका नमूना नजर आता है, जहां पत्नी के छुट्टी में जाते ही बीएमओ ने दूसरे चिकित्सक की व्यवस्था करने के बजाए ऑपरेशन थिएटर में ताला लगा दिया।
